...

4 views

हम कम उम्र जी लेंगे
माँ
मैं नई जानती इस माँ की कमी को
मैने अभी तक प्यार पाया हैं

इस माँ का दर्द मुझे नई मालूम 🥺

पर मैने महसूस किया है
माँ की ममता को
उनके किये हुए प्यार को।
उनकी गुस्से बाली मार को

किसी के जीवन से जाना है
माँ का मतलब ।
जीवन में कितना ज्यादा है

जीवन मिले तो माँ के साए में मिले
वरना ना मिले,
हम कम उम्र जी लेंगे
पर माँ बिन जीते जीते भी हर पल मरते रहेंगे
💔💔😭😭

Related Stories