...

0 views

झूठी सूचनाओं से रहें सावधान
सोशल साइट्स पर आयी सूचनाओं से रहें
सावधान, तुरन्त न करें विश्वास।*

-कुलदीप शर्मा

लेखक और शिक्षक कुलदीप शर्मा का कहना है कि आजकल सोशल साइट्स पर कई गलत जानकारियाँ बड़ी तेजी से वायरल हो रही है, लोग अपने सब्सक्राइबर्स बढ़ाने के लिए, खुद को लोकप्रिय करने के लिए कोई भी और कुछ भी इनफार्मेशन वायरल कर देते हैं, जिससे लोगों को सही और गलत जानकारी का पता ही नहीं चल पाता, कोई भी कुछ बोल देता है, और वीडियो वायरल कर देता है, कोई भी कुछ लिख देता है और वायरल कर देता है, इससे लोगों का ब्रेन वॉश हो जाता है, और लोग गलत जानकारी की चपेट में आ जाते हैं, और इसी तरह लोग गलत जानकारियों को कई लोगो में फैला देते हैं, एक आदमी दूसरे को बोलेगा, दूसरा तीसरे को बोलेगा, इसी तरह गलत जानकारियाँ आजकल हर व्यक्ति के दिमाग में मिलेगी, जब तक किसी प्रबुद्ध व्यक्ति या विश्वसनीय पुस्तक से हम स्वयं चीजों को न देख लें तब तक किसी जानकारी को सत्य नहीं मानना चाहिए, अमेरिकन दार्शनिक मार्क ट्वेन का कहना था कि- संसार में दिक्कत यह नहीं है कि लोग बहुत कम जानते हैं, बल्कि असली दिक्कत यह है कि लोग बहुत कुछ जानते हैं, लेकिन जो वो जानते हैं, और जैसा वे जानते हैं वैसा बहुत कम देखने को मिलता है। लोग अधूरी और झूठी जानकारियों से भरे हैं ।कई लोग मौत तक सत्य का पता ही नहीं लगा पाते और मिथ्या और झूठ से उनका सम्पूर्ण जीवन समाप्त हो जाता है। उनकी फाइल ही करप्ट हो जाती है | जिस व्यक्ति को सच्चा गुरु ही नहीं मिला, जो उसे सही -गलत का ज्ञान दे सके, वो क्या जियेगा? पढ़ेगा कुछ और, समझेगा कुछ और, सोचेगा कुछ और, और असल में होगा कुछ और। आचार्य चाणक्य कहा करते थे- जो व्यक्ति बिना गुरु के इधर- उधर से किताबें इकट्ठी करके ज्ञान अर्जित करता है, वह वेश्या की भाँति हो जाता है, फिर समाज में उसकी कोई इज्जत नहीं रहती, क्योंकि उसका ज्ञान कच्चा और अधूरा होता है। वह पाखंडी हो जाता है।
© 🌍Mr Strength