...

13 views

आज भी याद है मुझे ....🥺
पता नही किसकी नजर लग गई है
जो हर रोज मुझसे बाते करता था वो आज खफा हो गया है
एक यार था मेरा जो मुझे रोज अपने बातो से हसाया करता था
ना जाने वो कहा खो गया है

call पर घंटो तुम बोलो,तुम बोलो बोल कर पकाया करता है
अब सच मानू या झूठ वो मुझे खोने से डरता था

मुझे हर खुशियों में हर गम में शामिल करता है
एक यार था मेरा जो हर बातें मुझसे share करता था

तू मेरी best friend 😊 है तुझे कैसे भूल सकता हु
moti तू सबसे special है तेरे बिना कैसे रह सकता हु
ये बाते पुरानी हो गई है पर आज भी रुलाती है
हर वो पल जो तेरे साथ बिताई हू कसम से आज भी बहुत याद आती है

आ जाओ यार फिर से मुझे आज भी तेरी जरूरत है
हर खुशी मेरे जिंदगी की तेरी यारी के ही बदौलत है

आज भी याद है मुझे तेरा हर बार चिढ़ाना
कभी कभी नाराज होकर मेरा वो मुंह फूलना
फिर वही प्यार से sorry बोल कर मेरा मान जाना
बहुत मुश्किल है तुझ जैसा दोस्त दूसरा ढूंढ पाना

shital mishra ❤️
missing you so much mendhak 🐸🤭