...

2 views

अच्छा आदमी इस कलाकारी के बाज़ार में ढूँढने से भी नहीं मिलता।
जीवन में सच्चे और अच्छे लोग ढूँढ़ने से भी नहीं मिलते, अगर कोई मुश्किल से मिल भी जाये तो उसे परमात्मा ही समझना चाहिए, उसे गले से लगा लेना चाहिये । बुरे वक्त में भी जो तुमसे जुदा न हो, उसे गौर से देखना कहीं ख़ुदा न हो ।।
© 🌍Mr Strength