...

4 views

श्री हरि की महिमा
ज्ञानीजन बड़े कलाकार होते हैं, श्री हरि बोलते जाते हैं और अपने संकट कटवाते जाते हैं, क्योंकि हरि का मतलब ही यही होता है जो संकटों को काट दे, जो संकटों को छीन ले, जो संकटों को हर ले, इसलिए ज्ञानीजन बात-बात पर श्री हरि का उदघोष करते रहते हैं! ज्ञानीजन हरि को पुकार कर खुद को मुक्त कर देते हैं! इसीलिए तो ज्ञानीजन कलाकर होते हैं!
© ◆Mr Strength