...

5 views

शुक्रिया 💘
शुक्रिया तेरा मेरी महजबीन,
मेरी ज़िंदगी को रोशन किया,
शुक्रिया तेरा मेरी महजबीन,
बिखरी रेत सा समेट लिया,
शुक्रिया तेरा मेरी महजबीन,
मेरे अरमानों को रंग दिया,
शुक्रिया तेरा मेरी महजबीन,
अंजान राहों में हमराही बना,
शुक्रिया तेरा मेरी महजबीन,
बेचैन दिल को प्यार दिया,
शुक्रिया तेरा मेरी महजबीन,
मुझे ख़ुद में शामिल किया,
शुक्रिया तेरा मेरी महजबीन,
सपनों को अपना बना लिया,
शुक्रिया तेरा मेरी महजबीन,
मुझे जीने का मक़सद दिया,
शुक्रिया तेरा मेरी महजबीन,
फूल खुशबू सा साथ दिया,
शुक्रिया तेरा मेरी महजबीन,
अपनी धड़कनों पे हक़ दिया,
शुक्रिया तेरा मेरी महजबीन,
भीड़ में अपना बना लिया,
शुक्रिया तेरा मेरी महजबीन,
मेरे ग़मों को क़बूल किया,
शुक्रिया तेरा मेरी महजबीन,
ज़िंदगी को नया मोड़ दिया,
शुक्रिया तेरा मेरी महजबीन,
मेरे हर पल को सवार दिया,
शुक्रिया तेरा मेरी महजबीन,
ताउम्र साथ का वादा किया,
शुक्रिया तेरा मेरी महजबीन,
ज़िंदगी को रंगी सहारा दिया,

© feelmyrhymes {@S}