...

3 views

जंजीरों को तोड़ कर......
#जंजीर
इन जंजीरों को तोड़कर,
रुख हवा का मोड़कर,
चल रहे हैं देखो हम ,
मंजिल के पीछे दौड़ कर ।

सभी ने डराया हमको,
सोचा होगा डर जाएंगे।
तोड़ना भी चाहा हमको,
सोचा होगा टूट जाएंगे।

न डरेंगे, न टूटेंगे,
न हम घबराएंगे,
हर इक मुश्किल से लड़ कर हम ,
बस आगे बढ़ जाएंगे ।

© CHAVI
© All Rights Reserved