...

12 views

सितारों का घर?
इस दुनियाँ से परे एक दुनियाँ है कहीं
उस दुनियाँ में सितारों का एक घर है मेरा
जरा नज़र उठाना एक चाँद दिखेगा
हां बस वही मालिक है मेरा
उससे कहना.. बैठी हूँ प्रतीक्षा में उसकी
शीघ्रातिशीघ्र बुलावा भेज दे मेरा
और हाँ दुनियाँ में भरे थे जो रंग उसने
मुट्ठी भर उनको लेते आना
बिखेरकर दुनियाँ में उनको
अपनो के दिलों को भी है रिझाना
आते आते उनके प्रेम का भी रंग लेते आना
बन के वैरागी मुझे इस घर से भी है जाना