...

4 views

तितली 🦋
ये जो तितली होती है न
इसको ख़ूब पसंद होता है
पसंदीदा पुष्प के ऊपर ही
मंडराना और उस पुष्प के
मीठे पराग का सेवन करना,

ये जो मनुष्य होता है न
यह भी तितली की तरह
ही होता है जिसे पसंद होता
है अपने पसंदीदा व्यक्ति के
साथ ही अच्छा वक़्त बिताना
और ख़ूब सारी बातें करना।

© विभा जैन