...

2 views

मां 🥰❤️
घर से थोड़ा दूर हूँ तो माँ की याद आ गयी
Love you माँ ❤
✍🙏माँ तो मा होती है🙏✍
रोज मेरी याद मे माँ की आँखे आँशुओ से नम होतीं है
रोज मेरे घर आने के इंतजार मे बिना मेरा चेहरा देखे बिना ही सोती है ।
माँ तो माँ होती हैं
मे जब घर जाता हूँ तो मेरे दोस्त भाई सब लोग
मेरा घर मे इंतजार करते हैं और मेरे जाते ही सब खुश होते हैं
पर सबसे ज्यादा खुश मेरी माँ ही होती है।
माँ तो माँ ही होती हैं।
मै जाते ही बाहर घूमने चला जाता हूँ
वो मेरे खाना खाने के इंतजार मे बड़ी देर तक
मेरी राह संजोति है
माँ तो माँ होती हैं।
लोग कहते हैं की भगवान बड़ा है
मेरे लिए मेरी माँ ही मेरे मंदीर की मुरत
और मेरी आँखों की ज्योति है ।
माँ तो मा होती है।
ये प्यार मुहब्बत रिश्ते नाते चन्द महीनों सालों के
नाते होते है
एक माँ ही है जिसकी मुहब्बत इन सब से
9 महीने ज्यादा होती हैं
माँ तो माँ ही होती हैं!
माँ शब्द मेरी कलम को पता नहीं क्यों
अच्छा लगता हैं जब भी लिखता हु
माँ की सूरत मेरी आँखों के सामने होती है
ये मेरे हाथों को रुकने नहीं देती
और साथ मै खुद भी घुट घुट के रोती है
माँ तो माँ होती है
माँ तो बस माँ होती हैं
मेरी माता श्री सरस्वती जी के श्री चरणों में समर्पित 🙏🌸🌺🌸🌹

✍🙏कवि राज 🙏✍