...

18 views

तेरे जिक्र को दिल बेकरार 🙃❣️💕
जिसकी दुआ से हम थे मिले
उसकी दुआ का है इंतजार 🙃❣️
फिर से मिलेंगे इस जहाँ में
रखना बस इतना तुम ऐतबार 💕

कुछ तो अलग है
तुमसे ये नाता ❣️
रहूँ जो दूर तो
भी आता है प्यार 💕

दिल तेरे लिए
धड़कता है मेरा 🙂
तेरे सिवा ना कोई
दूजा है यार ❣️

आँखों से रिसता 😎
प्यारा सा रिश्ता ❣️
क्यों दिल तेरे जिक्र को
हैं बेकरार 🙂😎

( बिछुड़ने के लिए मिले थे
या मिलने के लिए बिछड़े है 💕
हम कल भी तुमको लिखते थे
और अब भी तुमको लिखते हैं 🙂❣️)

© सौ₹भmathu₹

Related Stories