...

8 views

हर ख्वाहिश हो मंजूर
सपनों की राहों में, हर ख्वाहिश हो मंजूर,
दिल की धड़कन में, एक ख्वाब बसे अद्भुत प्यार।

चाहत हूँ जिसकी, उसे पाने की है उम्मीद,
जीवन की राहों में, उसके साथ हो सदैव सफर।

रंगीन है ज़िन्दगी, जैसे फूलों की खुशबू,
वो साथ हो मेरा, बन जाए जीवन सुनहरा और भी ख़ूब।

खुशियों से भरी रहे हर दिन की सुबह-शाम,
मेरी दुआ है रब से, हों यही मेरा प्यार का निशाम।
© Simrans

Related Stories