...

5 views

यूँ ही तो नहीं वो टूटा होगा
यूँ ही तो नहीं वो टूटा होगा ,
किसी अपने ने ही उसे लूटा होगा !!!!
टूटा होगा उसका भरोसा ,
इसीलिए तो वो रूठा होगा ,
अमर्यादित शब्दों का उपयोग कर ,
उसकी भावनाओ को कुचला होगा ,
की होगी उसने भी अपेक्षा सबसे ,
पर सभी मूक - बधिर रहे होंगे ,
जो किसी ने भी उन कटु शब्दों पर अंकुश न लगाया होगा !!!!!
इसीलिए उसने किया होगा त्याग ,
इन मतलबी रिश्तों का बहिष्कार ,
आज सबको लगी है चोट ,
रिश्तों का हुआ है उनको आभाष ,
जब सबके बीच उसने भी ,
किया है पहचानने से इंकार ,
आज रिश्तों की आयी है याद ,
जब खुद पे बीती ऐसी इक बात ,
तोड़ के उसने भी सारे रिश्ते - नाते ,
किया है इनसे खुद को आज़ाद !!!
यूँ ही तो नहीं वो टूटा होगा ,
किसी अपने ने ही उसे लूटा होगा !!!!!!


© NehaV