...

3 views

चांद पर
चलो चढ़ो
चाँद तक जाने वाली सीढ़ी,
आसानी से चढ़कर जाना
चांद पर
फिर बैठो और देखो
पृथ्वी के नीले लैगून की सुंदरता,
ऐसा अद्भुत नजारा
अपने दो आंखें से निहारते
खुशीयों से झूम उठो
कल्पना से परे
चंद्रमा हमारा मार्गदर्शन करेगा
आसमान में सैर करवाएगा
जैसे-जैसे हम घूमते हैं,
वैसे -वैसे झूमते झूमते
धरती जो प्राकृतिक सृष्टि
समाती हुई हमारी दृष्टि
भावविभोर मन
हमारे साथ प्यार से
रात को एक गीत से
भरने के लिए
हवा का झोंका
चंद्रमा कि प्रदक्षिणा
करते हुए
निर्मलता का अनुभव
© आत्मेश्वर