...

4 views

अद्धभुत...
ज़िंदगी में जिस से तुम बेपनाह प्यार
करते हो
उससे जब तुम मिलो
तब चुमना उसके माथे को
और उसे यह आभास कराना कि
इस संसार की सबसे
सुन्दर स्त्री हो तुम
बेइंतिहा चाहत हो तुम
अपने सच्चे प्रेम में की गई
ये सबसे अद्धभुत क्रिया है
किसी के माथे को चुमना...✍
jaswinder chahal
17/6/2024
© All Rights Reserved