...

8 views

जब वक़्त सबसे कमजोर हो
जब वक़्त सबसे कमजोर हो ,
मंजिल का ना पता मालूम हो,
तब ऑंखें मीच कर लेना गहरी सांस ,
चलना उन अँधेरे रास्तों पर ,
जब तक मंजिल ना आ जाये पास !!!
तू रुकना नहीं , तू थमना नहीं ,
संघर्ष कर , प्रयत्न कर , जतन कर ,
तू छोड़ सब , मुख मोड़ अब ,
प्रशस्त कर मार्ग अब ,
चलती रहेगी जीवन की लीला यही ,
तू बस कर्म कर , अपना धर्म कर ,
ना दे किसी को आश्वासह्ण ,
उस परम ब्रह्मा पर रख यकींन ,
बाक़ी यहां है तुच्छ सभी !!!!
बस चलना उन अंधेरे रास्तों पर ,
जब तक मंज़िल ना आ जाये पास !!!



© NehaV