...

20 views

❤ और 🧠🧐🧐
दिल ❤और दिमाग 🧠
अक्सर होते हैं 🤷
probability के
mutually exclusive
event की तरह 🙂
जो एक दूसरे के
against चलते हैं 😎😎

जब दिल ❤भावनाओं के
अधीन होकर
किसी को रोक लेना चाहता है 🙃
अक्सर दिमाग तरह-तरह के
तर्क देकर उसे उसकी खुशियों
के लिए जाने देना चाहता है 🙃🙂

दिल मानता ही नहीं कभी
कि जिसे हिफाजत से सहेजा है
वो गलत बोलेगा उसके लिए 🙃❣️
और दिमाग उन screenshot को
झूठाने की हिम्मत नहीं कर पाता
जो मिल गये उसे कहीं से 🙇

दिल उम्मीदों को
लगाए रखना चाहता है 🙂
और दिमाग कहता है कि
उम्मीदें नहीं भरोसा भी
तोड़ दिया गया है 🙃❣️

दिल चाहता है कि
धड़कता रहे उसके लिए😀
और दिमाग कहता है
जाने का मुनासिब वक्त है ये 🙃❣️

( hehe ok मेरा कोई story नहीं है
है किसी का 🙂क्योंकि अपन
तो पिघलते ही नहीं किसी पे 😂😂

हाँ लेकिन दिल ❤दिमाग 🧠
मेरे भी confuse रहते हैं

दिल कहता है कि दिल लगा लो किसी से
और दिमाग कहता है जिनने लगाया उनकी हालत देखो जरा 😂😂

तो मुस्कुराओ कि तुम safe हो अगर
इस दुनिया में अक्सर दिलों को तोडा जाता है 😛
साल भर अच्छी यादें मिलने के बावजूद
कौन वो नमूना 😂😂😛
बोलकर लोगों को छोड़ा जाता है 😁)


ok भगवान जी मेरे friend को
हिम्मत देना 😁ये phase सहने की 🙂❣️







© सौ₹भmathu₹