...

10 views

मन में छुपा है प्यार
सुनो दोस्तों, मेरे दिल में छुपा है प्यार,
खुदा से बस यही अरज़ू,
उसका हो जाऊं एक दिन इक़रार।
उसकी यादों में रंगी है मेरी रातें और दिन,
जाने कब मिलेगा उस संग,
बिताऊं मैं उसके बिन।
कभी उसकी बातें करके
हसीं मुस्कान छुपाती हूँ,
उसके साथ बिताए लम्हों के
सपने आँखों में सजाती हूँ।
इस इश्क़ की राह में,
दिल को मजबूर करती हूँ,
उसके प्यार में खोकर,
खुदा से बस यही मांग रही हूँ।
©️Simrans