...

6 views

बचपन
#बचपन का किस्सा
जिंदगी का एक प्यारा सा किस्सा बचपन था
हर चीज खोई मिल जाती है ढूंढने से
पर जो ना मिले ऐसा हिस्सा वह बचपन था कहीं पर भी चले जाना मस्ती में
खोया रहना बस अपनी ही हस्ती में
एक पल में बना लेना ढेरों दोस्त अपने
अगले ही पल रूठ जाना हर एक से
अपनी बातें मनवाने का एक ही तरीका
रोने लग जाना बिना बात के
नम कर देना हर किसी की आंखें
ऐसा हिस्सा वो बचपन था
तनाव ,चिंता ,दुख ,परेशानी जैसे
शामिल ही नहीं थे शब्दकोश में हमारे
हर वक्त अपनी ही उमंग में खोये रहना
अपनी इन प्यारी भोली बातों से सबको हंसाना
हर वक्त सबसे आगे रहने की होड़
उम्र से पहले बड़ा होने की दौड़
गोद में जाकर मां के ,कहना यह
"मैं बच्चा नहीं हूं ,बड़ा हो गया हूं "
ऐसा हिस्सा वह बचपन था
जिंदगी का एक प्यारा सा किस्सा वह बचपन था.....😊 from diary of dreams