...

8 views

हमसफ़र
कुछ साथ देंगे कुछ खिलाफ़ खड़े होंगे,
पर साथ हमारा कभी छूट नहीं पाएगा,
साज़िश तमाम करेगा ये दुश्मन ज़माना,
पर कभी हमें वो जुदा नहीं कर पाएगा,
कभी नज़र भी लगेंगी रिश्ते को हमारे,
पर आँच कभी रिश्ते पर नहीं आएगी,
चलेंगे ऐसी राह पर जहाँ रहते आशिक़,
बसायेंगे दुनिया जहाँ बिखरा हो इश्क़,

© feelmyrhymes {@S}