...

18 views

वो खूबसूरत पल नहीं होता 🙃❣️
किसी मोड़ पर
रास्ते अलग करने ही होते हैं 🙃
दिल दुखे
तो भी फैसले लेने ही होते हैं 🙂

चले जाना बेशक
हल नहीं होता 🙃
पर उन रिश्तों से
दूर होना होता है
जिनका कोई कल नहीं होता 🙂🙂

हर किसी की
जिंदगी चलती रहेगी
मुस्कुराते हुए 😄
पर साथ जी सके
हर किस्मत में वो खूबसूरत
पल नहीं होता 🙃❣️

झूठे वादे
झूठी कसमें
कोई भी कर लेता है 🙃
पर चुप रह जाये
जो मुस्कराकर अक्सर 😀
कुछ दिल से जुड़े सवालों पर ❣️

वो लोग गलत नहीं होते
बस उनके दिमाग में
छल नहीं होता 🙃
© सौ₹भmathu₹