...

8 views

तू ही तू 💘
चेहरें हसीन तमाम जहाँ में,
तेरा नूर बिल्कुल महजबीन,
आँखें झील सी तमाम यहाँ,
डूबा शायर तेरी आँखों में,
अदाएँ लाजवाब ख़ूब यहाँ,
क़त्ल तेरी आदाओं ने किया,
सूरत बेइंतहा दिखती यहाँ,
सपनों में चेहरा तेरा आता,
दूर रहा बदली फिज़ाओं से,
लूटा शायर तेरी सीरत पर,
मलंग ज़िंद को हवा तमाम,
पर अब तुझे ही करते याद,

© feelmyrhymes {@S}