...

2 views

ये बारिश की बूंदों ने सिखाया...!!!
ये बारिश की बूंदों ने सिखाया,
कभी गिरना, कभी उठना सिखाया।
जब ज़मीं से मिले आसमाँ का प्यार,
तब हर आँसू ने मोती बनकर चमकना सिखाया।

हर बूँद की अपनी एक कहानी,
जो आई थी कहीं दूर से चलकर।
जब घनघोर घटा ने उसे गले लगाया,
तब छू गई वो ज़मीन से मिलकर।

कभी गिरी तो फूलों पर सजा दी,
कभी पत्तों पर संगीत बजा दी।
कभी संग नदी के, समंदर की सैर की,
तो कभी प्यासी धरती की प्यास बुझा दी।

ये बूँदें कहती हैं, कुछ भी सरल नहीं,
जो गिरता है वही ऊँचा उठता है कहीं।
जीवन की ये सिख देती प्रेरणा,
जो हारता है, वही जीत का स्वाद चखता है कहीं।

इन बूंदों ने सिखाया, सब्र और प्यार,
जैसे धैर्य के बाद चमकता सूरज की तरह अपार।
इनकी हर यात्रा में छुपा है एक संदेश,
कि संघर्ष की हर कहानी में है खुशी का उपहार।
© 2005 self created by Rajeev Sharma