...

7 views

पापा तो पापा होते है।
पापा तो पापा होते है।
बेटियों के लिए तो पापा बहुत क्या सब कुछ होते है,
बेटियों के सभी परेशानियों का समाधान होते हैं पापा।

पापा तो पापा होते हैं।
हमारा गुस्सा मम्मी पर निकलता है,
और हमारे नखरों को प्यार से नजरअंदाज करते हैं।

पापा तो पापा होते हैं।
शादी के बाद तो वे और भी प्यार करते हैं,
जैसे ही माइक आता है, हमारी डिमांडें पूरी करने में लग जाते हैं।

पता नहीं, पापा ऐसे क्यों होते हैं,
अपना दुख छोड़कर हमारे दुखों का समाधान ढूंढ़ते रहते हैं।

पापा के साथ बिताए वह पल, वह बातें बेहद यादगार हैं,
उनके साथ हर कदम पर मेरी ज़िन्दगी सजीव हो जाती है।

जब मैं गिरती हूँ, पापा की बाहों में मिलता है मुझे सहारा,
उनकी ममता में है सच्चा आशीर्वाद, वह जो कहते हैं, वह होता है सारा।

मैं क्या बताऊं, पापा कैसे होते हैं,
मेरे पापा तो दुनिया के सबसे अच्छे पापा हैं।







© &wati&harma