...

3 views

तेरा होना चाहता हूँ
मैं तो तेरा होना चाहता हूं,मैं तो तुझ संग जीना चाहता हूं।
मैं तो तेरा बनना चाहता हूं,तेरे संग चलना चाहता हूं।
तू दिल के अरमान जगा ले,मैं तुझे खुशियां देना चाहता हूँ।
आ मिल जा मुझसे मैं तुझसे मिलना चाहता हूं।

तू छुपा ले कही मुझको,मैं तुझमे खोना चाहता हूं।
हर खुशी अब तुझसे मेरी मैं तेरी खुशी बनना चाहता हूं।
यादों की हर बात प्यारी लगती है,तुझे प्यार करना चाहता हूं।
मैं तो तेरा होना चाहता हूं,मैं तो तुझ संग जीना चाहता हूं।

मेरी गलती भुला दो तुम,सब कुछ तुमसे पाना चाहता हूं।।
मिल जाय अब तुम मुझे,ये दुवाओं में मांगता हूँ।
हर जनम तेरा साथ मिले, यही जीवन चाहता हूं।
मैं तो तेरा होना चाहता हूं,मैं तो तुझ संग जीना चाहता हूं।

मैं तो तेरा बनना चाहता हूं,तेरे संग चलना चाहता हूं।
तू दिल के अरमान जगा ले,मैं तुझे खुशियां देना चाहता हूँ।
आ मिल जा मुझसे मैं तुझसे मिलना चाहता हूं।
हर जनम तेरा साथ मिले, यही जीवन चाहता हूं।
© BALLAL S //३१/५/२०२४//