...

9 views

तुम चलों मैं देखूं वाह! तेरी चाल क्या है
तुम चलों मैं देखूं
वाह! तेरी चाल क्या है
कहने की हर बातों का
वाह! तेरी ख्याल क्या है
तुम चलों मैं देखूं,,,,

सर्म से आंखें झुक जाती
वाह! शर्मीली तेरी अंदाज क्या है
तुम्हारी खूबसूरत मुस्कुराती चेहरा
वाह! दिखती लाजवाब क्या है
तुम चलों मैं देखूं,,,,

किस्मत से मिली हो तुम
वाह! तुम्हारी अदाएं खास क्या है
डूब कर जीता हूं तुझ में
वाह! निराली तेरी बात क्या है
तुम चलों मैं देखूं,,,,

जी करता है तुम्हें देखूं और देखता रहूं
वाह! तुम्हारी बनावट ,प्रभु कि अंदाज क्या है
सर से पानी उतरता नहीं
वाह! तुम्हारी प्यार का एहसास क्या है
तुम चलों मैं देखूं,,,,

जितना दूर होता हूं उतना ही डूबता हूं तुझ में
वाह! तुम्हारी मयकस नशा खास क्या है
तुम पास नहीं होती हो मेरी लेकिन
वाह! तुम्हारी पास कि अनुभूति का एहसास क्या है
तुम चलों मैं देखूं,,,,

दिल लगता नहीं कहीं
वाह! तुम होती बिंदास क्या है
मैं थक चुका हूं तेरी राहें चल चल कर
वाह! फिर भी तेरी पीछे चलने कि बात क्या है
तुम चलों मैं देखूं,,,,

सब कुछ पास है मेरे देख लेकिन
वाह! तुम नहीं तो मेरी औकात क्या है
दिन हिन गरीब दुखिया हूं तेरे बिन
वाह! तेरे प्यार का इस दिल पर आघात क्या है
तुम चलों मैं देखूं,,,,

दुनियादारी को भूल जाता
वाह! तुझ में डूबी ख्यालात क्या है
तेरी प्रशंसा जितना भी करूं कम है
वाह! तुम्हारी गुणधर्म को बताने की मेरी औकात क्या है
तुम चलों मैं देखूं,,,,

तुम कभी दिखती मुझे खूबसूरत सी दुनिया
वाह! कभी दिखती दिल की आवाज क्या है
तुझ में मकबूल यह पागल प्रेमी तेरी
वाह! पागल प्रेमी का होने वाला इससे ज्यादा और बुरा हाल क्या है
तुम चलों मैं देखूं,,,,

संदीप कुमार अररिया बिहार
© Sandeep Kumar