...

21 views

इजहार किया तो होगा 🙃❣️❣️
सीधे-सीधे नहीं
बोलता मैं कभी कुछ
याद करो कभी हँसते हँसते
इजहार किया तो होगा 😃😃❣️❣️

कभी किसी दिन किसी लम्हे
को तुमने हमारे साथ खूबसूरती
से जिया तो होगा 😛😋

क्या ही फर्क़ पड़ता है
कहानियाँ अंजाम को पहुँचे 🙃
या अधूरी रह जाये 😎

मुझे एतबार है
कभी तुम्हारे दिल की धड़कन ने
भी मेरा नाम लिया तो होगा 😊❣️

मायने नहीं रखता
साथ रहें जिंदगी भर दो लोग 🙇
बस एक लम्हा तुम
सिर्फ मेरे हो ☹️💕
ये जिक्र तुम्हारे दिल ने भी
किया तो होगा 🙃❣️

मुझे अच्छा नहीं लगता
आँसू बहाना 😏😏
हँसते हँसते मैं emotions
छिपा जाता हूँ😄

पर कभी तुम्हारे दिल ने भी
मेरी कविताओं में छुपे
वियोग को जिया तो होगा 🙂❣️
© सौ₹भmathu₹