...

4 views

एक असम्भव प्रेम गाथा अनन्त हैं।।
प्रशनवाचक द्वारा सवाल अंकित है -इस गाथा में बार बार नायिका की मृत्यु क्यों हो जाती है।। नायिका इस गाथा के द्वारा किसको पाने कि इच्छा जताते हुए भृमण करती हैं, नायक नायिका का अस्तित्व बनकर उभरने के बजाय उसका एक आखिरी इन्तकाम क्यों बन जाता है और दोनों गाथा के अन्त में कहा पहुंच जाते हैं। और उन्हें क्या मिलता है ईनाम या दन्ड? इस गाथा में नायिका से कौन सी भूल एक गुनाह पाप अपराध की श्रेणी में रखा देखा गया है और नायिका और नायक दोनों के साथ अन्त में क्या घटना घटित हुई जिससे वो दोनों अपने अपने लक्ष्य तक पहुंचने में सफल होकर भी फल प्राप्त करने में असफल होते हैं।। जो कपड़े उतरवा सकता है वो मना क्यों नहीं सकता? वैशया के साथ संबंध बनाने वाला हर शख्स बुरा नहीं होता।
मगर सब ग़ालिब ए ज़वाब के भेजें एक फ़रिश्ते के साथ वो जब आगे बढती है तो , इससे गाथा को एक नया पैगाम मिल जाता है, जिससे नायिका की जिन्दगी में नयी पहल की शुरुआत हो सके, जो कि उनकी रौनक बनकर और उनके अंतिम उद्देश्य का कारण बन सके।।
यह एक पुराना रिश्ता और प्रेम तथा जिम्मेदारी,कहलाती है।।
#सच्च
© All Rights Reserved