...

29 views

रात से बात🌃❤️
चलो आज तुम्हारी भी कहानी लिखते है ।
तुम्ही से बात कर तुम्हारा ही हाल बताते है । कई अनगिनत राते जब मैं तनहा अकेली अपनी ही सोच में डूबी होती तुम चुपके से
मेरा हाल पूछती । मुझसे बात करती मेरी
गहरी सोच को विराम चिन्ह दे कर अपने
पास मुझे पनाह देती और कहती सो जा ।
सो जा सब भूल कर , कयुकी जिसकी सोच
में तू है वो भूल गया है तुझे यहां छोड़ कर तुझे सारे दर्द दे कर ।
तुम कितना जानती हो ना मुझे , मेरे हर राज़, हर एक सोच, हर एक दर्द जानती हो ।
कैसे मेरा ध्यान तुम इतनी खामोशी के साथ रख लेती हो । मेरे साथ कितना समय बिताया तुमने जाग कर , कितने ख़्वाब टूटते देखे, खुशियों में साथ दिया ना दिया पर हर गम
में तुम्हे अपने पास पाया। अपने करीब खड़ा पाया , मेरा साथ कभी ना छोड़ कर ,
मेरा हर दर्द बाट कर , मुझे हर दर्द से लड़ने
की तागत देकर ।

@ashmita 18