...

3 views

जरा सम्भल के
नीता एक कंपनी की बॉस थी
सभी का ध्यान रखती और सभी के अच्छे काम की तारीफ करती
शनिवार भी स्टाफ को छुट्टी देती ताकि सभी रिफ्रेश होकर आए काम पर

नीता सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करती
जब भी वो फ्री होती
उसे सोशल मीडिया पर कई लोगों ने फॉलो करा था

उसने फोटो की सेटिंग only my contacts या प्राइवेट की जगह पब्लिक पर कर रखी थी
सब अच्छा चल रहा था
फिर उसे एक दिन एक लिंक मिली
नीता कंपनी की बॉस होने के बावजूद ये भूल गयी की लिंक पर क्लिक नहीं करना है

उसने लिंक पर क्लिक करा उसे कहा गया
आप क्लिक करते जाइए
फिर एक फॉर्म खुलेगा उसे भर देना आपका हर सपना पूरा होगा

नीता समझ नहीं पायी
ये क्या बात है
अचानक नीता ने क्लिक कर बंद कर दिया
वो फॉर्म तक पहुंची ही नहीं काफी फ़ोल्डर बाकी थे अभी
नीता को थोड़ा अजीब लगा आखिर इतने क्लिक करने को क्यों कहा जा रहा है ?

नीता ने अपने दोस्त मुकुल को पूछा मुझे एक लिंक मिली मैंने उस पर क्लिक कर दिया
पर पॉप अप आते ही जा रहे थे फिर उन्होंने कहा
लास्ट मे एक फॉर्म आएगा उसे भर देना आपका हर सपना पूरा होगा
यार नीता तू कंपनी की बॉस है फिर भी ये बात नहीं जानती लिंक पर क्लिक नहीं करनी चाहिए और कर भी दिया तो लास्ट तक नहीं जाना चाहिए क्योंकि पॉप अप पहले तो बहुत आते हैं फिर लास्ट मे एक फॉर्म भरने को कहते हैं वो भरते ही
हर डिटेल उनके पास पहुंच जाती फिर वो जो चाहे करते तुम cancel कर दो या back back कर दो अच्छा हुआ तुमने उन्हें कोई डिटेल नहीं दी

आखिरकार नीता ने वो पॉप अप पूरा बंद करके
लैपटॉप और मोबाइल ब्लॉक मैसेज पर सिलेक्ट करा जो की स्कैम होते

अब नीता को मैसेज नहीं देखने पड़ते थे अपने आप ही स्पैम मैसेज मे पहुंच जाता ।

समाप्त
11/6/2024
11:48 रात्रि
© ©मैं और मेरे अहसास