...

2 views

गुलामी से बड़ा परिणाम सुंदर और कोई नहीं 💕
गुलामी का इंतजार है बहुत,
अपनी आत्मा के इश्क से गुलामी के माहोल से भी इश्क करेंगे।

कोई खुद से इश्क तो करले,
तभी तो किसी और से इश्क करेगा,

अभी कर,
या बाद में इश्क कर,

गुलामी आने के बाद परीक्षा का परिणाम पता पड़ेगा।

कितना इश्क किया खुद से,
गुलामी से कितना कर पाया?

यही जवाब तुझे गुलामी से मिलेगा और
इश्क की सीख तुझे तेरे असफलताओं से मिलेगी,

प्रेम से बड़ा कोई जीवन नही
और प्रेम से परे जो है,
वो अनंत पवित्रता है।
© 𝐏𝐫𝐢𝐲𝐚𝐧𝐤𝐚 𝐒𝐡𝐚𝐫𝐦𝐚 🌺🌺🌺