...

12 views

जिंदगी की महक
जीवन की मेहक सुरीली,
हर पल सजीव और नयी।
खुशबू सी महकती रहे,
ख्वाबों की रचना सजीव।।

सूरज की किरणों में झलके,
खुशियों के रंग बिखरे।
चाँदनी रातों में चमके,
सपनों की डोर बुने।।

जीवन की मेहक सुरीली,
हर पल सजीव और नयी।
प्यार और खुशियों से भरपूर,
यह जीवन है सच्ची रोशनी का संगी।।
© Simrans