...

4 views

चांद तुझे आ रंग लगा दें
चांद तुझे आ रंग लगा दें,
तू कहे तो रंग बदल दें।।०।।
कर्पूर गौर हैं भोले बाबा,
हीरे का नूर हैं मेरे शिबा,
चांदी जैसे हैं रंग जो तेरे,
काले जटा में लगे तू प्यारे। चांद...........।।१।।
नीले नभ पे तेरे मुखड़ा,
श्वेत गोले का तू है टुकड़ा,
बिखरी हुई प्रभा है तेरे,
भाता है निल ब्योम में प्यारे।चांद.......।।२।।
मामा है तू जग में हमारा,
दाग लगा है तन में तेरा,
है कोई रंग.. दाग मिटा दें,
कुछ दिन आ दाग छुपा दें।
चांद......।।३।।
बाल चांद पे कहां है दाग,
रंग में कहां मिटेंगे भाग्य,
चांद तुझे आ छोटा बना दें,(विधाता की लेख)
भोले के शीश पे आ सजा दें।। चांद.........।।४।।
© Aditya N. Dani #WritcoQuote #wr