...

25 views

तन्हाई
ये मौसम और तन्हाई
और याद तुम्हारी आई
ना कुछ और मैं चाहूँ
तू आजा बस हरजाई
एक और कदम ना तेरे बिन
तेरे संग की तलब लगी है
सर्दी के मौसम में मुझको
बड़ी जोर की प्यास लगी है
क्या हुआ मुझे ना समझा सका
रात अंधेरे में दिखती
मुझको तेरी परछाई
ना कुछ और मैं चाहूँ
तू आजा बस हरजाई
© SK
#WritcoQuote #poembysk