...

32 views

दूर होते नहीं बनता ❣️💕🤷
दूर होते नहीं बनता
तुम्हारा ना होना है खलता

ये जानते हुए भी कि
एक दिन बिछड़ना है हमे
ना जाने क्यों बस आज में जीने
को मन करता है ❣️

तुम्हारे साथ में ऐसा 😏😏😏
Emoji लगा लगा कर
बात करने का जी करता हैं

अपनी हर बात में 😂😂ये
Emoji लगा कर तुम्हें irritate
करने का मन करता हैं 🙂

उल्टे जवाब देना
अच्छा लगता है तुम्हें
और कभी अगर तुम सीधे मुँह
बात करो ना
तो ये 😒😒emoji लगाकर
लड़की जैसे भाव खाने का
मन करता हैं 😁😁

कभी-कभी लगता है
कुछ नहीं हो मेरी
कभी-कभी लगता है
कि इस पत्थर से ❤ में
कहीं किसी कोने में तुम्हारे
नाम का तोता पलता है 😕😕


(😏😏😏😏😏😏😏
😒😒😒😒😒😒
🤨🤨🤨🤨🤨🤨
☹️☹️☹️☹️☹️
🥱🥱🥱🥱🥱🥱)

© सौ₹भmathu₹