...

11 views

जरूरी तो नहीं ...🥰🥰🥰
यूं तो मोहब्बत के बगैर जिंदगी के कोई
माइने नहीं होते पर,
हर किसी का इश्क मुकम्मल हो
ये जरूरी तो नहीं

प्यार है तो नोक झोंक भी होगी और
फिर रूठना मनाना भी लाज़मी है
कभी कभी तुम भी हमें मना लिया करो
हर बार हम ही मनाए
ये जरूरी तो नहीं

चांद तारे तोड़ कर लाने की बात हम नहीं करते
और ना ही फॉरेन ट्रिप की है ख्वाइश हमें
अरे हम तो इक नाज़ुक से गुलाब से भी
खुश हो जाया करते हैं
तोहफ़ा हर बार कीमती ही हो
ये जरूरी तो नहीं

लोगो का मुस्कुराना तो
सभी को नज़र आ जाता है पर,
रोने वाले अक्सर दिल में ही रो लिया करते हैं
हर बार पलकें भिगोएं
ये जरूरी तो नहीं !!!



© Rekha pal