...

6 views

दादी मां की याद में
दादी मां आपने दुनिया छोड़कर,
घर में अजीब सा सूनापन छोड़ा है,
आपके खाली कमरे ने, पल-पल मेरा दिल तोड़ा है,
आपकी छवि देखूँ,
तब आंखों ने आंसुओं का फुहारा छोड़ा है,
अबआपसे क्या कहूं मैं दादाजी,
31 वर्षों की दूरी के बाद,
पास बुलाया दादी मां को,
जी भर रुलाया हम सबको।
© kalyani