...

6 views

इनाम
दुनियां के बाज़ार में मेरा दाम नहीं।
अच्छे कर्मों में कहीं मेरा नाम नहीं।

सुना है पाने के लिऐ खोना परता है।
खोने वालों को मिलता इनाम नहीं।

पसीने की सच्ची मोहब्बत मेहनत है।
मेहनत करने वालों को आराम नहीं।

आशिक को इन लफरों से क्या लेना!
बिन सजनी उसके कटते साम नहीं।
© महज़