...

8 views

होसलो को बुलंद कर
डर मत आगे बढ़ तू ।
हौसला मत खो तू ।
तुझे फिक्र किस बात की ।
तोड़ के सारी बंदिशें
तू किस्मत को मात दे जाएगा ।
जमीन पर जन्मा है।
तेरी औकात क्या है।
तू सबको सबक दे जाएगा।
कुछ कर दिखाने की ठान लें ।
तेरी मुश्किलें यूं ही गुजर जाएगा ।
ये सब देखकर,
खुदा तुझ पर रेहेम खाके
तुझे शाबाशी दे जाएगा ।
ऐसा वक्त आएगा।
एक ना एक दिन तुझे ऊंचा इंसान बना जाएगा ।

© All Rights Reserved