...

15 views

बेटियां
जिम्मेदारियों का बोझ परिवार पे पड़ा तो ऑटो-रिक्शा, ट्रेन भी चलाने लगी बेटियां...
और साहस के साथ अंतरिक्ष भी भेद डाला, सुना वायुयान भी उड़ाने लगी बेटियां...
और कितने उदहारण ढूंढ़ कर लाऊं मैं, हर क्षेत्र शक्ति आजमाने लगी बेटियां..
और शहीदों की चिता को कंधा देने अब शमशान तक जाने लगी बेटियां..