...

16 views

"कलाम"
बेशक हमारे जीस्त़ में वो नहीं
मगर हमारे एहसासों में वो सदा
महकते रहेंगे।

बेशक भरें बज़्म में हम उनसे मिल
नहीं सकते मगर हमारे ख्वाबों की
महफ़िल में सदा वो शिरकत करते रहेंगे।

बेशक हमारे जुबां तलक़ उनका नाम भी
नहीं आता, मगर हमारे हर एक कलाम में
वो गज़ल बनकर गुनगुनाने रहेंगे।

#गजल #एहसास #ख्वाब


© Deepa🌿💙