...

4 views

घर के इक कोने में
घर के इक कोने में,
अपना छोटा सा जहान बसा रखा है,
कुछ यादें दीवारों पर लटकी हैं,
और कुछ को दिल में छुपा रखा है, प्
यार का इजहार करने से डर लगता है,
इसीलिये अपने शब्दों को,
एक बेनाम डायरी में सजा रखा है...
आज भी उसके दिए फूलों की,
किताबों में छुपा रखा है....
© 𝚂𝚑𝚒𝚋𝚋𝚞𝚞↯