...

4 views

ज़िन्दगी
जिन्दगी है तेज रफ़्तार की दौड़
ढूंढ़ते हैं मौका हर वक्त हर मोड़
इसके बीच कोई हमे याद करें
तो, बड़ा अच्छा लगता है

आँखों में कभी आँसू की बूंदें
सहते दिल कभी ग़म की रातें
इसके बीच कोई पोंछे ये आँसू
तो, बड़ा अच्छा लगता है

जीत की करीब होते हुए भी
कभी साथ नहीं देती जिन्दगी
इसके बीच कोई गले लगा ले
तो, बड़ा अच्छा लगता है
© Krishnan
#zindagi #poem #Kavita #poetrycommunity #poetrylovers