...

7 views

दूरियां
#दूर होने लगे
कहकशां भी अफ़सुर्दा सी लगे
जब माहताब की जानिब
सितारे खिसकने लगे
जुस्तजू में उसे भूल जाने की
हम पाने की तमन्ना करने लगे
दूर जाने की मुनासिब सी वजाहत देना
फकत 'शिखा' मुस्कराने ही लगे


© Shikha_