...

7 views

क्रोध ना कीजिए खुद पे काबू कीजिए

क्रोध में बोले गए शब्द कभी वापस नहीं आते
बोले गए शब्द तीर की तरह चुभ कर रिश्तों में कड़वाहट घोल देती है
क्रोध तो क्षण भर के लिए आता है लेकिन
उस समय के क्रोध के वजह से रिश्तों में गाँठ पड़ जाती है।
इसलिए हमेशा शांत रहे और क्रोध ना करे
और खुद को काबू करके जिंदगी के सफर का आनंद ले
© Kushi2212