...

1 views

उदासी लगता यहां
माना इस तन में मेरे, कुछ रंग है, कुछ रूप है,
थोड़ी छांव है, कुछ धूप है, कुछ भाव है, कुछ भंगिमा ।

मन की है कुछ चाहतें, दिलमें लिखी कुछ आयतें,
कुछ उम्मीदें कुछ है उमंग, कुछ कच्चेसे है मेरे वो रंग ।
© ©®Devideep3612
कुछ लोग है जो पसंद है, कुछ देखतेही नापसंद है,
छुपा छुपासा उनमें ही, वो ही इक मनपसंद है।

रंगीन सा सजा हुआ, जीवन ये साजो सामान है,
दिल में दबे कुछ तूफान है, सहमें सहमे उफान है ।
© ©®Devideep3612
लहराती है जब जिंदगी, दिख जाती है कुछ ख्वाहिशें,
कुछ दबा दबा है वहां वो, इक मेरा आसमान है ।

नज्में तरन्नुम है वहां, नजरे चुराती बंदिशें...
तरानोंमें है छुपी छुपी, नजरोंकी वो कशिशें ।
© ©®Devideep3612
है वहां इतना भरा, सारा जहां खाली सा है,
दिवानगी की पूछ मत, आसमां कदमों में है ।

न जाने फिर भी है, क्या चाहतें क्या फितरते
है उदासी लगता यहां, है इस जहां में रंजीशे ।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
नज्में = कविताएं, तरन्नुम = गायकी ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
© ©®Devideep3612