...

5 views

कोई अर्थ नहीं
जीवन में कभी-कभी यूँ, लगता है
इस तन में साँसे तो चलती है, पर
यह जीवन का, कोई अर्थ नहीं।
समय का पहिया , जिस तीव्र गति से,
आगे तो चलता है, और चलता रहेगा,
पर इस जीवन का कोई अर्थ नहीं।
कहने के लिए तो, सगे संबंधियों
की भरमार है, पर उनके होने का,
इस जीवन में कोई अर्थ नहीं।
जीवन के कष्टों से, जूझते हुए,
निरंतर ही मानव, अग्रसर होता है
पर लगता है, यूं
इस जूझने का कोई अर्थ नहीं।
अक्सर ये, लगता है,
इस कलयुगी भीड़ में,
जब अपनों का ही साथ नहीं,
तब, परायों से आशा का
जीवन में कोई अर्थ नहीं।
कहने के लिए तो, जनसंख्या के मामले में,
दुनिया की दौड़ में भारत पहले नंबर पर है,
फिर भी, मेरे जीवन का, इस धरती पर
कोई अर्थ नहीं।