...

3 views

Anonymous Love.. part-2
Real Story Base...
आगे की दास्ताँ यूँ है 🤫
वो शरीफ बनी रही, और हमें बदनाम कर दिया😒, इतने में भी सुकून नहीं मिला उसे, उसने मुझे मारने अपने भाईयों को भेज दिया😓.
फिर भी एक लफ़्ज नहीं बोला ,
उसके लिए सिर्फ दुआएं ही निकली।
भले ही मै अब रिश्ता उसके संग जोड नहीं सकता था। 😢
लेकिन जो वादा किया था, उसकी इज्जत पर आंच ना आने का, उस वादे को भी तोड नहीं सकता था। 😢
फिर उसकी बहन का sms आया,
और सब कुछ जानते हुए भी, उसने मुझे अपनी बहन को शरीफ और मुझे कसूरवार मुझे ठेहरा दिया।
मै बोलता भी क्या उस छोटी बहन को, जिसने मेरे प्यार झूठा बतला दिया ... 😒😔
फिर भी खुश रहे वो ना उससे कोई गिला, शिकवा नहीं. 😒
Ek Dua hai..रब करे किसी को ऐसा प्यार ना हो.🙏🙏
गुनहगार हम थे जो उस से सच्चा प्यार कर बैठे,
काश हम भी बाकियों की तरह होते.😔😔
@Harsh_poet🥰
© Harsh_poet🥰

Related Stories