...

10 views

ज्ञान की राह
#ज्ञानकीफुसफुसाहट

ज्ञान की फुसफुसाहट अज्ञान के अंधेरे में....
हैं ज्ञान की लौ सुलगाए
चल पड़े हैं जो कभी असत्य के मार्ग पर
उन्हे सत्य की यह राह दिखलाए,,,,!!

करके उत्पन्न विश्वास का ज्ञान हृदय में....
यह अंधविश्वास से कोसों दूर ले जाए
बुद्धिमता से निकली किरणें
बेवजह के भ्रम से हर पल मुक्ति दिलाए,,,,!!

सूरज की तरह यह अंधकार को हराकर....
जगमगाहट की मन में किरणें फैलाए
समय की गहराइयों में गूंजती
यह ज्ञान की फुसफुसाहट
भीतर ही भीतर मन को शांत कर जाए,,,,!!

सत्य की ध्वनि से यह हर पल शोर मचाकर....
धरती के हर कोने को रोशन कर जाए
समय की रिवयतों को तोड़कर
धर्म के पथ पर यह खुद-ब-खुद ले जाए,,,!!

सकरात्मक विचारों की बारिश में भिगोकर.....
जीवन को हर पल यह महकाए
फिर मानवता का सही पाठ पढ़ाकर
हृदय की गहराइयों को यह ज्ञान छु जाए,,,,!!

छिपा होता है इसके भीतर एक ऐसा दर्पण......
जीवन की मुश्किलें, जो पार कराए
ज्ञान बसा ही ना हो कभी जिस मन के भीतर
अंधकार के दलदल में हर समय वह मन फंसता जाए,,,!!

© Himanshu Singh