...

5 views

अंध विश्वास
मैं अंध विश्वास किसे कहूं?
मुझे कोई एक एसे इंसान को दिखा दो जो सिर्फ दुख,दर्द, जख्म आदि आपदा चाहता हो,

सुख के पीछे सब रफ़्तार दौड़ लगाते हैं,
आलीशान, विपदा रहित बंगला, गाडियां और शान शौकत हासिल करने में जिदंगी खपा देते हैं,

शायद!एसे जगह में इंसान जलते नहीं होंगे, मरते नहीं होंगे, ........

मन में सुख,दिल में प्रेम की खुशबू,
आंखों से छलकता हुआ सुकून का एहसास,
वे भी तलश्ते हुए नजर आते हैं,

'सुख 'महसूस में पता चलता है,
असल में वह उसका गुण नहीं स्वरूप है,
जिसके पीछे परोक्ष में रोज़ दौड़ते हैं,
जिसे हम भगवान कहते हैं,

जो कुछ कालखंड में साथ छोड़ता है उसे सब कुछ मानते हैं।
मैं अंध विश्वास किसे कहूं?
© Aditya N. Dani #writcoapp #writer